Tuesday, December 2, 2014

FUNNY SMS

Ultimate msg hai pura padnaaa

सबसे छोटा जोक 

सवाल -मैगी से जल्दी क्या बनता है
जवाब - बीबी का मुह

😕

ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।

Quote of the month:

लाइफ मेँ कोई भी
तकलीफ हो तो...

किसान के पास
जाओ क्योंकि
उसके
पास हल हे.....

प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -
गाली की परिभाषा बताओ ...
स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक
रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से
की गयी हिंसात्मक
कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात
मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे
हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!

😎😎😎😎

आज का गंभीर विचार:

रिश्तों को बहुत ही सावधानी से निभाना चाहिये ...
रिश्ते की डोर बड़ी नाज़ुक होती है ...

जरा सी बात पे कैसे एक रिश्ता टूट जाता है, उदाहरण देखें ...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"मूँगफली में दाना नहीं ... हम तुम्हारे नाना नहीं"

😛
कोयल ने पूछा कौवे से

'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'

कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..

इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले
वो अपनी गाडी निकाल ले..
कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है
 
आज तक समझ में नहीं आया की
OK की जगह K और
GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले, जीवन के
2 सेकंड बचा के क्या उखाड़ लेते है ?
और ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है ,
लगता है की साला भैंस से बात कर रहा हु ! 

एक आदमी पहली बार ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक सुबह-शाम पालक का साग खिलाया।
आठ्न्वे दिन सास ने पूछा: "बेटा, क्या खाओगे?"
आदमी बोला: "मम्मी जी, खेत दिखा दो, खुद ही चर आऊंगा"

No comments:

Post a Comment