Tuesday, September 16, 2014

funny sms

कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
हो जाता है इतना परेशान हो जाते हैं कि जैसे सुबह
तक वो इंसान जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे अपने फ़ोन कह रहे हों "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई, आँखे बंद मत करना मैं हूँ न सब ठीक
हो जायेगा।"
कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैसे आई
एस आई की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में
ही पड़ी हों।

No comments:

Post a Comment