मेरी याद आऐगी तुमको जब दूर
चला जाऊँगा !!!
दूर इतना कि कभी लौट के नही आऊँगा !!!
अब तक शायद तेरे दिल मै रहता था, फिर
तेरी याद मै बस जाऊगाँ !!!
याद आऐगी वो बाते और मुलाकाते,
मगर तब कभी मिल नही पाऊगाँ !!!
तङपोगी मेरे बारे मे सोचकर,
मगर तब भी नजर नही आऊगाँ !!!
तुम्हे जान से ज्यादा चाहता हूँ ,
मगर साबित ना कर पाऊगाँ !!!
मेरे प्यार को सहारा देना तब,
जब आखिरी वक्त तुम्हे बुलाऊगाँ !!!
जब मेरी याद आऐ तो बाहर आकर देखना,
एक चमकता हुआ तारा बन जाऊगाँ !!!
बहुत दूर जा चुका होऊगाँ तुमसे,
पर दिल यही छोङ जाऊगाँ !!!
आसुँ मत बहाना मुझे याद करके,
सह नही पाऊगाँ टुट जाऊगाँ !!!
No comments:
Post a Comment