Thursday, April 10, 2014

एक बार owl का mobile टॉयलेट  में गिर गया। owl परेशान हो गया, उसने भगवान से प्रार्थना  की कि हे भगवन कैसे भी करके मेरा mobile मुझे वापस दिलवा दो। Owl की पुकार सुनकर टॉयलेट से टॉयलेट रक्षक प्रकट हुआ। उसके हाथ में एक सुनहरे रंग का मोबाइल था। उस मोबाइल को देखकर owl को वो लकड़हारे की कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गयी और उसके अन्दर इमानदारी का भूत जाग गया। owl बोला की हे रक्षक ये सोने का मोबाइल मेरा नहीं है। मेरा मोबाइल तो सफ़ेद रंग का था। रक्षक ने जवाब दिया - अबे ओ, केजरीवाल की औलाद। ये मोबाइल तेरा ही है, धो ले इसे।

No comments:

Post a Comment